Edited By Imran,Updated: 12 May, 2025 01:07 PM

जिले में प्यार की दीवानगी में हद पार कर एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका के नाम को ब्लेड से अपने हाथ पर लिखा, फिर मंदिर में सिंदूर डालकर शादी कर ली। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे थे। लेकिन कुछ दिन बाद युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में...
बाराबंकी ( अर्जुन सिंह ) : जिले में प्यार की दीवानगी में हद पार कर एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका के नाम को ब्लेड से अपने हाथ पर लिखा, फिर मंदिर में सिंदूर डालकर शादी कर ली। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे थे। लेकिन कुछ दिन बाद युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटका मिला। मामला सामने आने के बाद परिजन सदमे में हैं। वहीं मृतक की मां ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के दादरा गांव की है। रविवार को गांव के बाहर हाईवे किनारे कब्रिस्तान के पास पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटवाए। युवक की पहचान हर्ष रावत निवासी मंझपुरवा, मजरे बंभौरा, थाना जैदपुर के रूप में हुई।
हर्ष की लाश पेड़ से लटकी मिली
मृतक की मां के अनुसार कुछ दिन पहले हर्ष अपनी प्रेमिका के साथ गोंडा अपनी बुआ के घर गया था। वहां से वह दोनों लखनऊ चले गए थे। इसी दौरान लड़की के परिजनों को उनके रिश्ते की जानकारी हो गई। उन्होंने हर्ष को फोन पर धमकियां दीं। बाद में दोनों उनके हाथ लग गए। लड़की के परिजन उसे जबरन अपने साथ घर ले गए। इसके कुछ ही दिन बाद हर्ष की लाश पेड़ से लटकी मिली।
वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
हर्ष और उसकी प्रेमिका के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें दोनों को एक साथ बाइक पर घूमते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ है, जिससे यह अंदेशा है कि दोनों ने मंदिर में शादी भी की थी। वहीं एक तस्वीर में हर्ष के हाथ पर ब्लेड से प्रेमिका का नाम लिखा हुआ है और खून निकलता दिख रहा है। मृतक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाया है। उनका कहना है कि हर्ष आत्महत्या नहीं कर सकता। उधर पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।