Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Aug, 2023 02:11 PM

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अली अहमद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी...
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अली अहमद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर आशंका के आधार पर की गई सुरक्षा की मांग को लेकर बेहतर हलफनामा मांगा था। कोर्ट ने कहा था कि काल्पनिक आधार पर कोर्ट से सुरक्षा के आदेश नहीं मिल सकते।

अली अहमद ने पेशी के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर बताया था खतरा
बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद ने पेशी के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा बताया था। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि पेशी के दौरान सुरक्षा खतरे को लेकर कुछ विश्वसनीय सबूत भी होने चाहिए ताकि कोर्ट उस पर सरकार को समादेश जारी कर सके। वहीं, याची का कहना है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। इसलिए उनकी पूरी सुरक्षा करने या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने का आदेश दिया जाए। वहीं, अब याचिका में जेल से वारंट तामील कराने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें...
- Jaunpur Crime News: पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
अली अहमद भी उमेश पाल शूटआउट केस में है आरोपी
इसके साथ ही याचिका में सुरक्षा कारणों से अली की जेल बदलने की भी मांग की गई है। जेल बदलने या पेशी पर ले जाते समय यूपी पुलिस के बजाय केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की गई है। बता दें कि पुलिस ने अली अहमद को उमेश पाल शूटआउट केस आरोपी बनाया है। अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर ने भी सुरक्षा की मांग में याचिका दाखिल की है। हालांकि आज की सुनवाई में उमर की याचिका पर सुनवाई नहीं होनी है। जस्टिस विवेक कुमार बिड़ला और जस्टिस विनोद दिवाकर की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी।