अतीक अहमद के बेटे अली की याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, पेशी के दौरान हत्या की आशंका

Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Aug, 2023 02:11 PM

prayagraj news hearing on the petition of mafia atiq ahmed

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अली अहमद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी...

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अली अहमद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर आशंका के आधार पर की गई सुरक्षा की मांग को लेकर बेहतर हलफनामा मांगा था। कोर्ट ने कहा था कि काल्पनिक आधार पर कोर्ट से सुरक्षा के आदेश नहीं मिल सकते।

PunjabKesari

अली अहमद ने पेशी के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर बताया था खतरा 
बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद ने पेशी के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा बताया था। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि पेशी के दौरान सुरक्षा खतरे को लेकर कुछ विश्वसनीय सबूत भी होने चाहिए ताकि कोर्ट उस पर सरकार को समादेश जारी कर सके। वहीं, याची का कहना है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। इसलिए उनकी पूरी सुरक्षा करने या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने का आदेश दिया जाए। वहीं, अब याचिका में जेल से वारंट तामील कराने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
Jaunpur Crime News: पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद


PunjabKesari

अली अहमद भी उमेश पाल शूटआउट केस में है आरोपी 
इसके साथ ही याचिका में सुरक्षा कारणों से अली की जेल बदलने की भी मांग की गई है। जेल बदलने या पेशी पर ले जाते समय यूपी पुलिस के बजाय केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की गई है। बता दें कि पुलिस ने अली अहमद को उमेश पाल शूटआउट केस आरोपी बनाया है। अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर ने भी सुरक्षा की मांग में याचिका दाखिल की है। हालांकि आज की सुनवाई में उमर की याचिका पर सुनवाई नहीं होनी है। जस्टिस विवेक कुमार बिड़ला और जस्टिस विनोद दिवाकर की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!