Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Aug, 2023 01:41 PM

Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पैसे के लेनदेन के चक्कर में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम....
Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पैसे के लेनदेन के चक्कर में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले में नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गोसाईपुर (नवापुर) गांव के निवासी 50 वर्षीय सतीश यादव जिसे हाल में ही एक पेट्रोल पंप पर एलॉट हुआ है, उसी का निर्माण कार्य चल रहा है। कल दिन में गांव के ही जगत सिंह से पैसे के लेनदेन में इससे विवाद हुआ था। सतीश यादव आज अपनी कार से थाने पर जा रहे थे कि गांव के पास ही कुछ लोगों ने रोककर उनसे बात करनी चाही। वहीं, जैसे ही यह रुका तो उनकी कनपटी पर सटा कर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नेवढ़िया मय फोर्स पहुंच गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें...
- अपनी ही तारीफ में जुटे OP राजभर, कहा- हम हैं प्रदेश की राजनीति के हनुमान
- Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 की सफलता के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, मांगी सफल लैंडिंग की दुआ
मृतक सतीश के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही जगत सिंह से पैसे के लेनदेन को लेकर कल विवाद हुआ था। इसी सिलसिले में थाने से बुलावा आया था। सतीश वहीं जाने के लिए अपनी कार से जा रहे थे कि यह घटना हो गई। मुख्यालय पर सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।