दिवाली -छठ पर्व से पहले अलर्ट, GRP RPF ने चलाया प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Oct, 2025 01:24 PM

prayagraj junction on alert ahead of diwali and chhath festivals

दीपावली और छठ अन्य बड़े त्योहारों को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर GRP RPF एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। स्टेशनों में बढ़ती भीड़ और आवागमन के मद्देनजर रेलवे ने  सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। रेलवे...

प्रयागराज ( सैयद आकिब रजा ): दीपावली और छठ अन्य बड़े त्योहारों को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर GRP RPF एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। स्टेशनों में बढ़ती भीड़ और आवागमन के मद्देनजर रेलवे ने  सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग अभियान बढ़ाया ऐसे संदिग्ध व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ के लिए विशेष चेकिंग की जा रही है।

PunjabKesari

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग से निगरानी की जा रही है। RPF इंस्पेक्टर अमित मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सतत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना को रोका जा सके। त्योहारों की चहल-पहल के बीच सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!