UP Police: पुलिस ने योगासन के जरिये यातायात नियमों को समझाने की पहल की, ट्वीट किया ये VIDEO

Edited By Imran,Updated: 23 Jun, 2023 07:29 PM

police took initiative to explain traffic rules through yogasana

लखनऊ: अपने ट्वीट के जरिये समय-समय पर नागरिकों का मार्गदर्शन करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने योग दिवस पर यातायात नियमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ट्विटर पोस्ट की एक श्रृंखला जारी की।

लखनऊ: अपने ट्वीट के जरिये समय-समय पर नागरिकों का मार्गदर्शन करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने योग दिवस पर यातायात नियमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ट्विटर पोस्ट की एक श्रृंखला जारी की।

 उप्र पुलिस ने ऐसे ही एक पोस्ट में ''वाहन में अनुशासन'' (गाड़ी चलाते समय अनुशासन) के महत्व पर जोर दिया जिसमें योग मुद्रा में बैठे लोगों की तस्वीर साझा की गयी है। ट्वीट में लोगों से लाल बत्ती, रेलवे ट्रैक, नो-हॉर्न जोन और जेबरा क्रॉसिंग पर ठहरकर चलने की अपील की गई। एक अन्य ट्वीट में राज्य पुलिस ने लोगों को लाल बत्ती होने पर धीमी सांस लेने, पीली रोशनी होने पर सांस रोकने और हरी बत्ती होने पर धीरे-धीरे सांस छोड़ने की सलाह दी। एक अन्य पोस्ट में लापरवाही से वाहन चलाने की तुलना 'शीर्षासन' करने से की गई, जो अंततः 'शवासन' की ओर ले जाती है। 

यह सलाह दी गयी कि '' यातायात के नियमों का 'शीर्षासन' कर 'शवासन' को आमंत्रित करने से बचें। ‘सुरक्षा-सन' का पालन करें।'' विशेष महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि पोस्ट के साथ राज्य पुलिस का उद्देश्य केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना नहीं है, बल्कि लोगों को यातायात सुरक्षा नियमों की याद दिलाना भी है। उन्‍होंने कहा, "जब सोशल मीडिया संदेशों की बात आती है, तो जनता का ध्यान खींचने वाली आकर्षक सामग्री बनाने में रचनात्मकता हमेशा हमारी सहयोगी रही है।'' उप्र पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक (एटीएस/सोशल मीडिया) राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि ट्विटर पोस्ट के जरिये लोगों को योग के साथ ही यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक करने की कोशिश की गयी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!