बाराबंकी में ससुराल पहुंचे दामाद का तांडव ! दो एंबुलेंस और वैन में 20 लोगों को लेकर धमका, लाठी-डंडे, लोहे की चैन से गांववालों पर बोला हमला, 10 घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Jul, 2025 02:43 PM

son in law s rampage at his in laws place in barabanki

बाराबंकी जनपद के रसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से आई दो एंबुलेंस और एक निजी वैन में सवार होकर करीब 20 से 25 युवक गांव में उतर पड़े और जमकर तांडव मचाया। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों का नेतृत्व गांव का एक दामाद कर रहा था जो शादी...

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): बाराबंकी जनपद के रसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से आई दो एंबुलेंस और एक निजी वैन में सवार होकर करीब 20 से 25 युवक गांव में उतर पड़े और जमकर तांडव मचाया। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों का नेतृत्व गांव का एक दामाद कर रहा था जो शादी के महज एक महीने बाद ससुराल में गुंडई करने पहुंचा था। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एंबुलेंस गांव के भीतर खड़ी दिख रही हैं और दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट होती नज़र आ रही है।
PunjabKesari
गांव के चश्मदीदों के अनुसार एंबुलेंस और वैन जैसे वाहन देखकर पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है लेकिन कुछ ही देर में इन गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी-डंडों, लोहे की चैन और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। दोनों पक्षों से करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय नईमा बानो ने बताया कि उसने 20 जून 2025 को अपनी बेटी जोया की शादी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद दानिश से की थी।
PunjabKesari
दूसरे पक्ष के घायल ज़ुबैर ने बताया कि दानिश तीन एंबुलेंस और एक वैन में 20-25 लोगों को भरकर लाया। सभी के हाथ में डंडे, लाठी, लोहे की चैन और धारदार हथियार थे। उसने आते ही कहा, ‘देखता हूं कौन रोकता है’ और मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान बीच-बचाव करने वाले ग्रामीणों को भी बेरहमी से पीटा गया। जुबेर ने बताया की शादी के बाद से ही मोहम्मद दानिश अक्सर गांव की गलियों में तेज़ रफ्तार से गाड़ी दौड़ाता था, जिससे ग्रामीणों में रोष था। कई बार उसे टोका भी गया लेकिन वह धमकी देता रहा कि देखता हूं कौन रोकता है।
PunjabKesari
जिला अस्पताल में भर्ती दानिश ने अपने ऊपर हमला होने की बात कही। उसका आरोप है कि गांव के युवक उसकी साली और अन्य बहनों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करते थे। जब वह दोस्तों के साथ उन्हें समझाने आया तो गांववालों ने ही उस पर हमला कर दिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें दो एंबुलेंस और एक वैन गांव के बीच खड़ी दिख रही हैं, और लाठी-डंडों से लैस लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
पीड़ित पक्ष ने पूरे घटनाक्रम को पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए हत्या के प्रयास, बलवा और गंभीर धाराओं में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!