अयोध्या में धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे PM मोदी,  सुरक्षा के लिए ATS-NSG कमांडो की विशेष टीम तैनात

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Nov, 2025 07:55 PM

pm modi will hoist the dharma flag in ayodhya a special team of ats nsg command

अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न...

अयोध्या: अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड टीम तक का समन्वित प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है। 

आधिकारिक बयान के अनुसार, सुरक्षा योजना के तहत उच्च अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी और निरीक्षकों की बड़ी संख्या शामिल है। बयान में कहा गया, ‘‘सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर के 30 अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 90 अधिकारी, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक (पुरुष), 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल, 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए जा रहे हैं।


इसके अतिरिक्त, यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे।'' इसमें कहा गया कि सुरक्षाकर्मी भीड़ नियंत्रण, तलाशी, जांच और आपात प्रतिक्रिया जैसे दायित्व निभाएंगे। विशेष सुरक्षा इकाइयों में बम खोजी दस्ता, श्वान दस्ता, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, यातायात प्रबंधन इकाई, अग्निशमन इकाई और प्रतिक्रिया बल को संवेदनशील बिंदुओं पर तैनात किया गया है।

 बयान के अनुसार, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे जांच मशीन, सीसीटीवी, विशेष सुरक्षा वैन, गश्ती इकाई और एंबुलेंस इकाइयों का भी प्रावधान किया गया है। स्थानीय पुलिस के अलावा, एटीएस कमांडो की विशेष टीम, ‘एनएसजी स्नाइपर यूनिट' और ‘एंटी-ड्रोन यूनिट' भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तैनात की गई हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!