बारांबकी: प्रशासन पर सवाल उठाने वाली तस्वीरें, विकलांगों के लिए व्हीलचेयर तक नहीं.... गोद में उठाकर परिजनों ने कराया मतदान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2023 02:39 PM

pictures questioning the administration not even a wheelchair for the disabled

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है। मतदान के दौरान जनपद से कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसने प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। जिले में कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां पर विकलांगों के लिए व्हीलचेयर तक...

बाराबंकी(अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है। मतदान के दौरान जनपद से कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसने प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। जिले में कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां पर विकलांगों के लिए व्हीलचेयर तक नहीं मौजूद थी। विकलांग और बीमार लोगों को परिवार वाले गोद में उठाकर पोलिंग बूथ पर ले जाकर वोट करा रहे थे। कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसमें बीमार और बुजुर्ग लोग पोलिंग बूथ पर आते-आते काफी ज्यादा परेशान हो गए। कुछ ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां पर लोग कड़ी धूप में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए थी, जिससे लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता।

PunjabKesari

मतदान केंद्र पर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के लिए नहीं थी कोई व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत के नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए पोलिंग बूथ से एक तस्वीर ऐसी सामने आई, जहां पैरालाइसिस की बीमारी से ग्रस्त एक व्यक्ति को मतदान के लिए परिवार वाले उसे गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक ले गए। इस दौरान फतेहपुर नगर पंचायत के नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। चलने में असमर्थ बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के लिए यहां व्हीलचेयर तक नहीं थी। व्हीलचेयर नहीं होने के चलते परिवार वालों को बीमार व्यक्ति को गोद में ही उठाकर मतदान कराना पड़ा।

PunjabKesari

व्हीलचेयर की व्यवस्था होती तो उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता
आपको बता दें कि बीमार व्यक्ति को मतदान कराने आए परिजनों का कहना था कि यदि यहां व्हीलचेयर की व्यवस्था होती तो उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता, यह प्रशासन की लापरवाही है। वहीं जिले से कई अन्य तस्वीरें भी सामने आई जहां पर बीमार बुजुर्ग व्यक्ति गोद में या दूसरों का सहारा लेकर मतदान केंद्र पर अपना मतदान करने पहुंचे। जिले के कुछ केंद्रों ऐसे थे,जहां पर लोग कड़ी धूप में खड़े होकर मतदान करने को मजबूर थे। प्रशासन ने यहां टेंट की व्यवस्था तक नहीं की थी। लोगों का कहना है कि प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए थी जिससे लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!