Edited By Ramkesh,Updated: 27 Jul, 2024 07:43 PM

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले से ह्दय को झकझोंर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक कलयुगी मां बाप ने अपने नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती करा मौके से फरार हो गए। वहीं अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को कई बार फोने के माध्यम से बुलाने का प्रयास...
अम्बेडकरनगर, (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले से ह्दय को झकझोंर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक कलयुगी मां बाप ने अपने नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से फरार हो गए। वहीं अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को कई बार फोने के माध्यम से बुलाने का प्रयास किया उसके बावजूद भी नवजात शिशु के मां बाप अस्ताल नहीं पहेंचे।

जानकारी के मुताबिक मामला अम्बेडकर नगर जिले के जिला अस्पताल का है। जहां पर बीते दिन तीन से चार दिन के नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। उसके बाद अस्पताल से मां, बाप फरार हो गए।
हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि आखिर मां, बाप अपने कलेजे के टुकड़े को अस्पताल में छोड़कर क्यों फरार हो गए ? फिलाहाल अस्पताल प्रशासन ने जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी को घटना की पूरी जानकारी दे दी है। पुलिस सुत्रों की माने तो नवजात शिशु के मां, बाप से संम्पर्क करने की कोशिक की जा रही है।