Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Aug, 2024 03:47 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी दल का नाम लिये बगैर तंज कसते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले मौन साधे हुये हैं जबकि ये किसी दूसरे देश पर अल्पसंख्यकों पर र्दुव्यवहार पर तुरन्त...
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी दल का नाम लिये बगैर तंज कसते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले मौन साधे हुये हैं जबकि ये किसी दूसरे देश पर अल्पसंख्यकों पर र्दुव्यवहार पर तुरन्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।
मथुरा में रविवार को तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा “ जिन्होंने आज चुप्पी साध रखी है वे बोल भी नही सकते हैं क्योंकि यदि वे बोलेंगे तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। बांग्लादेश में संतो पर भी अत्याचार हो रहा है जबकि बांगलादेश को एक राष्ट्र बनाने में भारत की बहुत बड़ी भूमिका रही है।” उन्होंने कहा कि जो लोग दुनिया के अंदर हर मुद्दों पर मुखर होते हैं, उनके सबके मुंह बांग्लादेश की घटना पर बंद हैं, क्योंकि क्योंकि उन्हें वोट बैंक खिसकने का भय है। पैरों के नीचे की जमीन की चिंता है। उन्हें अंगारे जलाते दिखेंगे। इन लोगों को फिलीस्तीन दिखता है, लेकिन बांग्लादेश नहीं, क्योंकि वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदुओं को मारा जा रहा है। संतों पर अत्याचार हो रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को 5251वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने ब्रज के विकास के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। सीएम ने फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के भजन एल्बम तथा उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संकलित मीरा ग्रंथ का विमोचन भी किया। सीएम ने बटन दबाकर बरसाना के राधा रानी मंदिर के रोपवे, यमुना में पीपीपी मोड पर क्रूज, पांचजन्य प्रेक्षागृह का शुभारंभ किया। सीएम ने नंदोत्सव व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना दी।