Edited By Umakant yadav,Updated: 29 Nov, 2020 05:22 PM

गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र में भैंस चोरी करने गए बदमाशों ने चोरी का विरोध करने वाली महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र में भैंस चोरी करने गए बदमाशों ने चोरी का विरोध करने वाली महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। महिला की शिकायत के आधार पर अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने शनिवार को बताया कि घटना दादरी थाना क्षेत्र के पल्ला गांव में शुक्रवार देर रात की है। जहां चार हथियाबंद बदमाश महिला के घर पर बंधी दो भैंसें चोरी कर रहे थे, उसी दौरान महिला ने उसका विरोध किया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना दादरी पुलिस आगे की जांच कर रही है।