Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Sep, 2021 01:58 PM

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की मौत मामला अभी भी पहेली बना हुआ है। वहीं उनकी वसीयत के आधार पर अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों ने उत्तरधिकारी का नाम फाइनल कर लिया है। शिष्य बलवीर गि...
प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की मौत मामला अभी भी पहेली बना हुआ है। वहीं उनकी वसीयत के आधार पर अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों ने उत्तरधिकारी का नाम फाइनल कर लिया है। शिष्य बलवीर गिरि (Balveer Giri) को ही महंत नरेंद्र गिरि का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा। महंत बलवीर गिरि को मठ बाघंबरी की गद्दी पर बैठाया जाएगा। 5 अक्टूबर को नरेंद्र गिरी का षोडशी संस्कार होना है। इसी दिन बाघंबरी मठ की कमान बलवीर गिरि को सौंपी जाएगी।

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में भी बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाने की बात कही गई है। वहीं तीसरी वसीयत पर भी बलवीर गिरि का नाम है। हालांकि पहले पंच परमेश्वरों बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाने से इनकार कर दिया था। बता दें वसीयत के आधार पर ही मठ का उत्तराधिकारी चुना जाता है। 2004 में महंत नरेंद्र गिरि भी ऐसे ही मठाधीश बनें थे।