OMG: पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया युवक चौराहे पर मिला चाय पीते, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 22 Feb, 2021 07:03 PM

omg youth sent for post mortem drink tea at crossroads

उत्तर प्रदेश देवरिया में एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत होने के बाद अस्पताल पहुँचे युवक की शिनाख्त के बाद सलेमपुर

देवरियाः उत्तर प्रदेश देवरिया में एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत होने के बाद अस्पताल पहुँचे युवक की शिनाख्त के बाद सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए मर्चरी भेज दिया। लेकिन कुछ देर में पता चला कि मृत युवक तो जिंदा है और अपने कस्बे के चौराहे पर चाय पी रहा है तब जाकर आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम करने से रोका गया।

बता दें कि मामला सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौती रेलवे क्रासिंग के पास का है। जहां सड़क किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला जिसे कुछ लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी सलेमपुर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना किसी ने थाना मईल के श्री नगर ग़ांव में पहुँचा दी कि इस ग़ांव के फुलेश्वर उम्र 55 की मौत हो गयी है आनन फानन में इनका लड़का रविन्द्र कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा तो शव देखकर रोने लगा,इसके द्वारा शिनाख्त करने के बाद सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।बेटा भी मर्चरी गया।

दूसरी तरफ ग़ांव में फुलेश्वर की मौत से कोहराम मच गया था।अंत्येष्टि के लिए बांस भी काटकर आ गया था। इसी दौरान कस्बे में फुलेश्वर जिनके मौत की खबर से हाहाकार मचा था वह दुकान पर चाय पी रहा था किसी ने कहा कि तुम्हारे मौत हो गयी है पूरा हल्ला है और तुम्हारा बेटा मोर्चरी गया है जिसके बाद वही से वीडियो कॉल के जरिये उसके बेटे से बात करवाई गई अपने पिता को जीवित देखकर वह खुश होकर घर लौटा और ग़ांव में भी खुशी की लहर दौड़ गयी।इसकी सूचना सलेमपुर पुलिस को हुई तो लावारिस शव का पीएम होने से रुकवाया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!