अब ज्योति मौर्य की जेठानी हुई पति से अलग, शादी के 6 साल बाद बनी थी अध्यापिका, ससुरालवालों पर लगाया गंभीर आरोप

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Jul, 2023 06:59 PM

now jyoti maurya s sister in law is separated from her husband

यूपी की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि परिवार मैं एक नई कहानी सामने आ गई है। एसडीएम ज्योति मौर्य की तर्ज पर उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए...

प्रयागराज: यूपी की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि परिवार मैं एक नई कहानी सामने आ गई है। एसडीएम ज्योति मौर्य की तर्ज पर उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

सरकारी विभाग में अफसर बताकर तय कराई शादीः शुभ्रा मौर्य
एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने पति विनोद मौर्य और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप मढ़ दिया है। उनका कहना है कि ससुराल के लोग दहेज मांग रहे हैं। ससुराल वालों ने शादी के पहले पति विनोद मौर्य को सरकारी विभाग में अफसर बताकर शादी तय कर दी थी जबकि वह सीजीएसटी विभाग में आज भी स्टेनोग्राफर के पद पर हैं। आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज में कार, पांच लाख रूपए की ज्वेलरी और पांच लाख रूपए नगद व गृहस्थी का सामान लिया था। विनोद की शादी ज्योति मौर्या की शादी से एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद ही ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया। उन्हें लगातार प्रताड़ित करते रहे।


शराब पीकर करता है मारपीट
आरोप है कि विनोद मौर्य दिन भर शराब पीते है। वह शराब के नशे मे मारपीट करते थे। उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान किया जाता रहा। विनोद मौर्य की दूसरी शादी कराने की भी धमकी देते रहे। साल 2015 में वह सरकारी स्कूल में टीचर बनने के बाद ससुराल वालों का मुंह ज्यादा खुलने लगा। पूरी सैलरी और पैसा ससुराल वाले ले लेते थे। पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर उन्हें डेढ़ साल पहले घर से निकाल दिया। वह अब मायके वालों के सहारे एक अलग घर लेकर रह रही है। पति विनोद आकर मारपीट हंगामा करता था और पैसों की डिमांड करता था। आरोप है कि 10 जुलाई और 15 जुलाई को भी उसके साथ मारपीट की तो, प्रताड़ित किया गया। उनकी 80 साल की बूढ़ी मां को भी धक्का दिया गया और बदसलूकी की गई। शुभ्रा ने पुलिस में लिखित तौर पर शिकायत भी की है लेकिन पुलिस ने अभी तक उनकी एफ आई आर दर्ज नहीं की है।

धोखे में रखकर की गई शादी: शुभ्रा मौर्य
जेठानी शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि आलोक की तरह ही उनके पति व ससुराल के लोगों ने शादी के वक्त झूठ बोला और धोखे में रखकर शादी करा दी थी। शुभ्रा मौर्य प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका है। देवरानी ज्योति मौर्य की तरह शुभ्रा को भी शादी के 6 साल बाद सरकारी नौकरी मिली। हालांकि इस बारे में जेठानी शुभ्रा का कहना है कि इस सरकारी नौकरी में उनके पति या ससुराल वालों का कोई योगदान नहीं है। सरकारी टीचर बनने के लिए जो योग्यता होनी चाहिए, वह पढ़ाई उन्होंने शादी से पहले अपने मायके में ही पूरी कर ली थी। शादी के बाद वह भी ज्योति की तरह ही अफसर बनने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सेलेक्शन नहीं होने पर टीचर बन गई।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!