52 साल की दादी को पोते से हुआ प्यार, पति और 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी...सदमे में पति

Edited By Imran,Updated: 25 Apr, 2025 11:53 AM

in ambedkar a 52 year old grandmother fell in love with her grandson

‘ना उम्र की सीमा हो...न प्यार को हो बंधन, जब प्यार करें कोई तो देखें केवल मन’, जगजीत सिंह की ये गजल यूपी के अम्बेडकरनगर के एक प्रेमी जोड़े पर सटीक बैठती है। दरअसल, यहां पर एक 4 बच्चों की 52 वर्षीय मां को 25 साल के एक युवक से प्यार हुआ और अपने पति,...

अम्बेडकरनगर न्यूज़: ‘ना उम्र की सीमा हो...न प्यार को हो बंधन, जब प्यार करें कोई तो देखें केवल मन’, जगजीत सिंह की ये गजल यूपी के अम्बेडकरनगर के एक प्रेमी जोड़े पर सटीक बैठती है। दरअसल, यहां पर एक 4 बच्चों की 52 वर्षीय मां को 25 साल के एक युवक से प्यार हुआ और अपने पति, बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। दोनों में दादी और पोते का रिश्ता बताया जा रहा है। 

आपको बता दें कि यह मामला जिले के बराखारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल, प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती में रहने वाली चार बच्चों की मां ने गांव के ही रिश्ते में लगने वाले अपने पोते संग फरार हो गई। दोनों ने गोविद साहब मंदिर में शादी रचा ली है। बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय इंद्रावती की शादी 20 शाल पहले प्रतापपुर बेलवरिया निवासी चंद्रशेखर आजाद के साथ हुई थी। जिससे उसकी एक लड़की और दो लड़का भी पैदा हुए थे। 

प्रेमी के साथ भागी 52 साल की महिला ने चंद्रशेखर आजाद के साथ यह दूसरी शादी थी. इससे पहले हुई शादी से भी इंद्रावती को एक तड़की पैदा हुई थी, जिसकी शादी भी चंद्रशेखर ने 2 वर्ष पूर्व की थ। इधर कई सालों से इंद्रावती का चंद्रशेखर आजाद से मोह भंग हो गया था। उसे फिर गांव में रहने वाले 25 साल के आजाद से प्यार हो गया।  

रिश्ते में दादी-पोता लगते हैं दोनों 
वहीं, इस हैरान करने वाली घटना को लेकर गांव वालों का कहना है कि दोनों एक ही जाति से आते थे इसलिए दोनों में दादी और पोते का रिश्ता था। दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला दो दिन पहले पुलिस चौकी लहटौरवा तक भी पहुंचा था, लेकिन बीते रविवार को परिवार और समाज से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में पहुंचकर शादी रचा लीं। वहीं, शादी की शाबर लगने पर दोनों के परिवार व दलित बस्ती के लोगों ने दोनों का बापकॉट करने का फैसला किया है।

पति बच्चों को मारने के फिराक में थी महिला
प्रेमी के साथ फरार होने वाली महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह घर चलाने के लिए दूसरे शहर में काम करता था। इसी दौरान पत्नी के पड़ोस में रहने वाले आजाद से अवैध संबंध हो गया। चंद्रशेखर का कहना है कि मेरी पल्ली और उराका प्रेमी मिल कर हम तोगों को मारने का प्लान बना रहे थे। मुझे और तीनों बच्चों को जहर दे कर मारने का प्लान बना रहे थे, लेकिन मुझे इसका चल गया और हम लोगों की जान बच गई। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!