Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Jul, 2023 05:38 PM

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा महिला थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ने जेल से छूटकर आने के बाद उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे जान से मारने का प्रयास किया....
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा महिला थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ने जेल से छूटकर आने के बाद उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे जान से मारने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कई बार पत्नी पर फेंक चुका है खौलती हुई चाय
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला ने सोमवार रात महिला थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि 2017 में उसकी शादी गिझौड़ गांव निवासी शिव कुमार से हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के समय से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और उसने कई बार उस पर गरम चाय भी फेंकी। महिला के मुताबिक, शिव कुमार को चार साल पहले धोखाधड़ी के एक मामले में जेल हो गई थी और वह हाल ही में रिहा हुआ है।
ये भी पढ़ें...
- धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान! नूतन ठाकुर ने की कार्रवाई की मांग, कहा- महिला की तुलना खाली प्लॉट से किया जाना शर्मनाक
- टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर BJP विधायक का बेतुका बयान, सब्जियों के दाम बढ़ने पर किसानों को खुश होना चाहिए
मुंह को तकिया से दबाकर किया था मारने का प्रयास
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोमवार रात आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह को तकिया से दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। प्रवक्ता ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।