Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Jul, 2023 04:58 PM

Lucknow News: आजाद अधिकार सेना की महासचिव और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कुछ दिन पूर्व महिलाओं के संबंध में दिए गए खाली प्लॉट विषयक विवादित बयान के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत...
Lucknow News: आजाद अधिकार सेना की महासचिव और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कुछ दिन पूर्व महिलाओं के संबंध में दिए गए खाली प्लॉट विषयक विवादित बयान के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि महिला की तुलना प्लॉट से किया जाना शर्मनाक है।
'महिला की तुलना खाली प्लॉट से किया जाना शर्मनाक'
डॉ नूतन ठाकुर ने कहा कि महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं होने पर प्लॉट खाली होने संबंधी बयान घोर अनुचित और आपत्तिजनक है। कई अराजक और उपद्रवी तत्व उसका सहारा लेकर तमाम औरतें, जिन्होंने मांग में सिंदूर या गले में मंगलसूत्र नहीं डाल रखी है, की तुलना खाली प्लॉट से कर रहे है। इस संबंध में मीम, वीडियो आदि बना कर सोशल मीडिया पर अत्यंत अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। नूतन ठाकुर ने कहा कि एक महिला की तुलना प्लॉट से किया जाना पूर्णतया अस्वीकार्य है। इसको लेकर नूतन ठाकुर ने राष्ट्रीय महिला आयोग से इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें....
- UP News: सावन में महिलाओं पर चढ़ा टैटू का खुमार, मिल रहा ऑफर में टमाटर !
'सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं तो प्लॉट अभी खाली है'
बता दें कि हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचन में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती हैं- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।' 'और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।' इसके बाद कई लोगों शास्त्री के इस बयान पर गुस्सा जाहिर किया।