Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jul, 2023 05:22 PM

MLA regarding the rising prices of tomatoes
देश में महंगाई को लेकर जहां पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हैं वहीं बीजेपी के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर बतुका बयान दिया है। बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि...
बाराबंकी: देश में महंगाई को लेकर जहां पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हैं वहीं बीजेपी के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर बतुका बयान दिया है। बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि सब्जियों के दाम बढ़ा कहने वाले किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम बढ़ने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिल रहे है इस में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘सब्जियों के दाम बढ़ने पर किसानों को खुश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है है यहां पर 67 प्रतिशत लोग किसानी करते हैं। विधायक ने कहा कि जो लोग सब्जियों के बढ़े दाम का विरोध कर रहे है वह किसान विरोधी, सरकार विरोधी है।
बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिला रहा है। सामान्य तौर पर इस सीजन में सब्जी के दाम में ऐसी बढ़ोतरी से लोग हैरान है। घर के तीन से चार सदस्यों के लिए 1 दिन की सब्जी खरीदने में 150 से 200 रुपए खर्च हो रहे हैं। सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी बताता है कि पहले की तुलना में आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ा है। टमाटर की बात करें तो 160 रुपए किलों के पार पहुंच गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए सरकारी दुकान भी खोल दी।