Edited By Ramkesh,Updated: 09 Nov, 2025 06:40 PM

डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) परीक्षा पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड नितेश पांडेय प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है। अलीगढ़ पुलिस ने एसटीएफ और सर्विलांस टीम की मदद से जांच में यह बड़ा खुलासा किया है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज...
अलीगढ़: डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) परीक्षा पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड नितेश पांडेय प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है। अलीगढ़ पुलिस ने एसटीएफ और सर्विलांस टीम की मदद से जांच में यह बड़ा खुलासा किया है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज में दबिश दी जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नितेश पांडेय ही वह शख्स है जिसने टेलीग्राम ग्रुप के ज़रिए डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र लीक किए थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने प्रश्नपत्र कहां से और किस माध्यम से लीक किया।
गौरतलब है कि एसटीएफ ने मंगलवार को इगलस थाना क्षेत्र के नगला हरिकरना गांव के दो भाइयों — धमेंद्र कुमार और पुष्पेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने नितेश पांडेय से पेपर मंगवाकर करीब 80 परीक्षार्थियों को बेचे थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह बात स्वीकार भी की है। साइबर सर्विलांस जांच में सामने आया है कि नितेश परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले ही पेपर इन दोनों भाइयों को भेजता था, ताकि किसी को भनक न लगे। पुलिस को अब तक उसके प्रयागराज से जुड़े कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं, लेकिन वे फर्जी आईडी पर रजिस्टर्ड पाए गए हैं।
सीओ महेश कुमार ने बताया कि “नितेश की लोकेशन फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतना तय है कि वह प्रयागराज का ही रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरा नेटवर्क बेनकाब हो जाएगा। फिलहाल लीक हुए प्रश्नपत्रों और उन्हें खरीदने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन जारी है।