विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई शपथ, शिवपाल भी रहे मौजूद

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Sep, 2023 02:42 PM

newly elected mla sudhakar singh took oath

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को घोसी विधानसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई....

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को घोसी विधानसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।



उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से पराजित किया था। निर्वाचन आयोग के अनुसार सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले जबकि चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया। सपा के टिकट पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के जुलाई में इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
रिश्ते हुए शर्मसार: मौसी ने बहन की नाबालिग बेटी को देह व्यापार धकेला, पीड़िता बोली- हर रात नए मर्द के साथ होता था सौदा
कौशांबी ट्रिपल मर्डर मामला: मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, कहा- ऐसी सजा दिलाएंगे दोषियों की पुश्तें भी याद करेंगी


 सपा से इस्तीफा देकर चौहान फिर भाजपा में लौट आए थे। भाजपा ने उन्हें उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया, और सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा। यह चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना गया जिसमें 'इंडिया' समर्थित सपा उम्मीदवार की भारी मतों से जीत हुई।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!