Edited By Ramkesh,Updated: 18 Sep, 2023 01:36 PM

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। घटना को सीएम...
कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। घटना को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। सीएम ने अपराधियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगाया जाएगा जिससे अपराधियों को जल्द से सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार की जो मांगे है वह सब जायज है। सरकार ने सभी मांगों को मान लिया है। दोषियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी कि ऐस अपराध करने से पहले अपराधी 100 बार सोचे।

बता दें कि 15 सितंबर को अपराधियों ने बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीण द्वारा आसपास केकई घर एवं दुकान आग के हवाले कर दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस जनों एवं अधिकारियों के ऊपर ईट पत्थर से हमला कर दिया गया था, जिसमें घायल तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम के सिर में गंभीर चोटें आई थी।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में बेटी और पिता के शव का उमरछा गंगा घाट पर अंत्येष्टि कर दी गई थी जबकि दामाद शिवशरण की अंत्येष्टि उनके गांव कांकराबाद गंगा घाट पर किया गया था। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया के एडीएम न्याय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई ,जो संपूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच करेंगी। समिति की जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कारर्वाई की जाएगी ,साथ ही पीड़ति परिवार को आर्थिक सहायता के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया समाज कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को मृतकों के परिजनों खाते में आर्थिक सहायता धनराशि भेज दी गई है इसके अलावा पीड़ति परिवार को विभिन्न योजना से लाभान्वित किया जाएगा और उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।