ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिये सज संवर रही है नवाब नगरी, गुरुवार को PM करेंगे उद्घाटन

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Feb, 2023 07:32 PM

nawab city is getting ready for global investor summit pm will

उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ आगामी दस फरवरी से यहां शुरू होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये राजधानी लखनऊ में तैयारियां चरम पर है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ आगामी दस फरवरी से यहां शुरू होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये राजधानी लखनऊ में तैयारियां चरम पर है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि राजधानी के वृंदावन क्षेत्र में होने वाली तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम स्थल को सात ब्लॉक में बाँटा गया है। पहला ब्लॉक उद्घाटन समारोह का होगा। इस ब्लॉक में दस हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद विदेश और देश के उद्योगपतियों को सम्बोधित करेंगे।  

बता दें कि इस ब्लॉक के बग़ल में ही वीआईपी लाउंज, पाटर्नर कंट्री (नीदरलैंड्स, डेनमाकर्, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, द यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, इटली एवं मॉरीशस), इंड्रस्टी पाटर्नर (सीआईआई, फ़क्किी), नालेज पाटर्नर ( ई एंड वाई) के लाउंज के साथ फ़ूडकोटर् बनाया जा रहा है। इसी से सटाकर दूसरा ब्लॉक बनाया जा रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए जा रहे है। इन हैंगर में एक साथ सुबह से लेकर रात तक प्रदेश के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सेशन चलेंगे, जिसमें विदेश, देश और प्रदेश के निवेशक शामिल होंगे। हर हैंगर में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यूपीजीआईएस-23 कार्यक्रम के ब्लूप्रिंट के अनुसार तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और पल-पल की ख़बर को अपडेट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ब्लॉक में यूपी इन्वेस्ट का ऑफ़िस बनाया गया है। वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिये पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे और समय समय पर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। चौथा ब्लॉक प्री फ़ंक्शन के लिये तैयार किया जा रहा है, जहां विभिन्न प्रकार की कल्चर एक्टिविटी होगी। वहीं पाँचवा ब्लॉक ड्रोन शो के लिये तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ दर्शक दीर्घा भी बनाई जा रही है, जहां पर हज़ारों की संख्या में लोग ड्रोन शो का आनंद ले सकेंगे।

छठवां ब्लॉक बी2बी मीटिंग के लिये तैयार किया जा रहा है। इसके साथ यहां पर फायर, सेफ़्टी और मेडिकल ज़ोन तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। ये तीनों ज़ोन तैयार हो जाने के बाद इसका रियलिटी चेक भी किया जाएगा। वहीं सातवां और अंतिम ब्लॉक एग्ज़िबिशन के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमें कुल 11 हाल होंगे। प्रत्येक हॉल में विभिन्न सेक्टर पर अलग अलग सेशन पर चर्चा होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!