वाराणसी में नागा साधु का सड़क पर तांडव! दारोगा बुलेट छोड़ भागा, देखती रह गई भीड़; वीडियो वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Oct, 2025 07:03 AM

naga sadhus rampage in varanasi police officer abandons bullet and flees

Varanasi News: शहर के गोलघर साड़ी मंडी इलाके में शनिवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। एक नागा साधु के अचानक बवाल करने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी उसे संभाल नहीं पाए और हालत ऐसी हो गई कि चौकी इंचार्ज को अपनी बाइक (बुलेट) मौके...

Varanasi News: शहर के गोलघर साड़ी मंडी इलाके में शनिवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। एक नागा साधु के अचानक बवाल करने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी उसे संभाल नहीं पाए और हालत ऐसी हो गई कि चौकी इंचार्ज को अपनी बाइक (बुलेट) मौके पर ही छोड़कर भागना पड़ा। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कालभैरव चौकी अंतर्गत का है।

क्या हुआ था घटना स्थल पर?
सुबह के समय गोलघर साड़ी मंडी के पास एक नागा साधु सड़क किनारे सोया हुआ था। राहगीरों ने जब देखा कि वह काफी देर से उठ नहीं रहा है, तो अनहोनी की आशंका में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला और सिपाही अरुण व्यास पहुंचे। उन्होंने साधु को जगाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं उठा तो लोगों ने उस पर पानी डाल दिया। पानी डालते ही साधु भड़क गया और सड़क पर तांडव करने लगा।

साधु का तांडव और पुलिस की बेबसी
साधु गुस्से में आकर सड़क पर लेट गया, लोगों को गालियां देने लगा और आने-जाने वाले वाहनों को रोकने लगा। पुलिस ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह और आक्रामक हो गया। स्थिति तब बिगड़ गई जब दारोगा विवेक शुक्ला ने अपनी बुलेट स्टार्ट कर वहां से जाने की कोशिश की। तभी नागा साधु बाइक के पीछे लटक गया और उसे रोकने लगा। इसके चलते दारोगा को अपनी बुलेट वहीं छोड़नी पड़ी। उन्होंने बाइक की चाबी स्थानीय लोगों को दी और खुद वहां से निकल गए।

आधे घंटे तक चला ड्रामा
करीब आधे घंटे तक नागा साधु बुलेट को कभी आगे, कभी पीछे करता रहा। वह नशे में था और कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कह रहा है। इस बीच काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी। फिर अचानक साधु वहां से चला गया। उसके जाने के बाद स्थानीय लोगों ने दारोगा की बुलेट को सुरक्षित थाने पहुंचा दिया।

पुलिस ने साधु के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि साधु मानसिक रूप से अस्थिर था और नशे में भी था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!