बकरीद पर मुसलमानों ने पढ़ी नमाज , मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा की मांगी दुआ

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Jul, 2022 02:11 PM

muslims offered namaz on bakrid prayed for peace peace and brotherhood

लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में बकरीद की नमाज से पहले खुतबे (भाषण) में ‘ग्लोबल वार्मिंग'' पर चिंता जाहिर करते हुए बारिश के लिए खास दुआ की गई। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मुखिया और शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने  बताया कि ऐशबाग ईदगाह में नमाज से...

लखनऊ: लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में बकरीद की नमाज से पहले खुतबे (भाषण) में ‘ग्लोबल वार्मिंग' पर चिंता जाहिर करते हुए बारिश के लिए खास दुआ की गई। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मुखिया और शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने  बताया कि ऐशबाग ईदगाह में नमाज से पहले होने वाले खुतबे (भाषण) में ‘ग्लोबल वार्मिंग' (वैश्विक तापमान में वृद्धि) पर चिंता जाहिर की गई। मौलाना रशीद ने बताया कि खुतबे के दौरान लोगों को बताया गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने पेड़ लगाने को बेहद पुण्य का काम बताया है। खुतबे के दौरान खासकर मुस्लिम कौम के लोगों से अपील की गई कि वे तमाम मस्जिदों के इर्द-गिर्द ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ताकि ‘ग्लोबल वार्मिंग' के असर को कम किया जा सके और मौसम में आ रही अनिश्चितता को दूर करने में मदद मिले। उन्होंने बताया कि नमाज के बाद बारिश के लिए खास दुआ की गई, साथ ही लोगों ने मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा बरकरार रहने की भी दुआएं की।

 मौलाना रशीद ने बताया कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ऐशबाग ईदगाह पहुंच कर लोगों को बकरीद की बधाई दी। पैगंबर हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम के अल्लाह के प्रति त्याग और बलिदान की याद में मनाए जाने वाले बकरीद के त्यौहार पर राजधानी लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में सुबह बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की। मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर अल्लाह की राह में कुर्बानी करने का रिवाज है, इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने पहले से ही परामर्श जारी किया था।

उन्होंने बताया कि इसके तहत मुसलमानों को हिदायत दी गई थी कि वे कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न करें ताकि किसी को कोई आपत्ति ना हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुर्बानी से जुड़ी अन्य तमाम हिदायतें भी दी गई थीं, जिनका आमतौर पर व्यापक असर देखने को मिला। इसके अलावा शहर की टीले वाली मस्जिद और आसिफी मस्जिद में भी बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बताया कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। उन्होंने बताया कि लखनऊ की तमाम मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। उन्होंने कहा कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पिछली तीन जून को कानपुर में और 10 जून को प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद व्यापक हिंसा होने के मद्देनजर ईद-उल-जुहा की नमाज के लिए भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!