Murder of Hariom Valmiki: रायबरेली में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया

Edited By Imran,Updated: 18 Oct, 2025 06:17 PM

murder of hariom valmiki in raibareilly

Murder of Hariom Valmiki: रायबरेली में फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस जघन्य घटना के विरोध में आज कांग्रेस विधि विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने फतेहपुर पहुँचा।

रायबरेली ( युसुफ ): रायबरेली में फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस जघन्य घटना के विरोध में आज कांग्रेस विधि विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने फतेहपुर पहुँचा। लेकिन पुलिस ने मिलने से रोक दिया जिसके बाद से  भाजपा सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया।

बताया जाता है की उतर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस विधि विभाग का यह प्रतिनिधिमंडल फतेहपुर पहुंचा था, ताकि घटना से संबंधित कानूनी तथ्यों की जानकारी ली जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।लेकिन, हमेशा की तरह सरकार की कथित तानाशाही रवैये के चलते, पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलने से रोक दिया।

सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वह सच्चाई को सामने आने से क्यों रोकना चाहती है? क्या भाजपा सरकार को इस बात का डर है कि अगर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिल गया, तो सरकार की नाकामी उजागर हो जाएगी वहीइस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे – एड. आसिफ रिज़वी (कोऑर्डिनेटर, कांग्रेस विधि विभाग), एड. नरेश चन्द्र त्रिपाठी (पूर्व अध्यक्ष, कानपुर बार एसोसिएशन), एड. देवेश कुमार श्रीवास्तव, एड. अमानुर रहमान (सदस्य, स्क्रीनिंग कमेटी, यूपी कांग्रेस विधि विभाग), एड. देव अनामय श्रीवास्तव, एड. योगेन्द्र यादव और एड. ध्रुव दीक्षित।

कांग्रेस पार्टी ने साफ़ कहा है कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की इस लड़ाई को तब तक जारी रखेगी, जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!