Edited By Umakant yadav,Updated: 15 Oct, 2021 10:00 AM

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में शुक्रवार को मार्निंग वाक कर रहे पीडब्लूडी के ठेकेदार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के बरपुर गांव निवासी पीडब्लूडी के ठेकेदार अखिलेश यादव (55) आज तड़के टहलने के...
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में शुक्रवार को मार्निंग वाक कर रहे पीडब्लूडी के ठेकेदार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के बरपुर गांव निवासी पीडब्लूडी के ठेकेदार अखिलेश यादव (55) आज तड़के टहलने के लिए मई गांव की तरफ निकले थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उनसे नाम पूछा और बताने पर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से ठेकेदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम आज बक्शा थाना क्षेत्र के सवन्सा गाँव में लगा हुआ है। भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल से बमुश्किल आठ किलोमीटर की दूरी पर अलसुबह हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।