Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Mar, 2023 07:18 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी एक राज मिस्त्री (Raj Mistri) ने मां (Mother) से शराब (alcohol) पीने के लिए रुपये मांगा। फिर मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो...
बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी एक राज मिस्त्री (Raj Mistri) ने मां (Mother) से शराब (alcohol) पीने के लिए रुपये मांगा। फिर मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो इससे क्षुब्ध राज मिस्त्री ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उमेश हत्याकांड: अतीक का राइटहैंड बल्ली पंडित गिरफ्तार, मर्डर से 5 दिन पहले मिली थी शाइस्ता

बता दें कि जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी सिपाही लाल (35) पुत्र दयाराम राज मिस्त्री का काम करता था। रविवार शाम को दयाराम ने अपनी मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगा। लेकिन मां ने रूपये देने से इंकार कर दिया। इससे बेटा क्षुब्ध हो गया। राज मिस्त्री ने घर में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। जिसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- CM योगी के नेतृत्व में किसानों को मिला है लाभ, आलू खरीद को लेकर भ्रम फैला रही सपा

प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राज मिस्त्री ने फंदा लगाकर जान दी है। मृतक के पिता ने बताया कि बेटा शराब का आदी था। शराब का रूपया न मिलने पर उसने आत्महत्या की है।