यूपी में बारिश के बाद पड़ रही भीषण गर्मी, 28 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Jul, 2023 09:41 AM

monsoon will be active again

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब थम गया है। लेकिन जहां हुई भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा दी। प्रदेश के लगभग 10 जिले बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन तहस...

UP Weather News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब थम गया है। लेकिन जहां हुई भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा दी। प्रदेश के लगभग 10 जिले बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन तहस नहस हो गया है, जान और माल का भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कई इलाकों में बारिश थमने के बाद धूप निकल रही है और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने निकाल रही है। वहीं, आज कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 28 जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होगा।

PunjabKesari

बता दें कि य्रदेश में पिछले कई दिनों से हुई बारिश से नदियों में उफान आ गया है। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता गया। अब प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है और उमस भरी गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया। दरअसल दक्षिणी भाग की ओर चक्रवाती हवाओं का असर कम हो गया है। मानसून ट्रफ की वजह से प्रदेश में बारिश की रफ्तार अब थम गई है। इसी वजह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। आज भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की ही संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी में 23 जुलाई से फिर से बरसात शुरू होगी। 23, 24, 25 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ एक स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है लेकिन इस वजह से तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इसके बाद 28 जुलाई से  प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होगा। विभाग के मुताबिक आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर. झांसी महोबा, ललितपुर जनपदों में एक दो जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!