Edited By Ramkesh,Updated: 27 Dec, 2022 07:44 PM

उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सोसाइटी नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर घर में काम करने वाली नौकरानी से मालकिन ने जबरन मारपीट कर काम कराने के लिए लिफ्ट से खीच कर अपने फ्लेट पर ले जा रही थी। घटना का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी...
नोएडा: उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सोसाइटी नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर घर में काम करने वाली नौकरानी से मालकिन ने जबरन मारपीट कर काम कराने के लिए लिफ्ट से खीच कर अपने फ्लेट पर ले जा रही थी। घटना का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए पीड़िता को मालकिन के चंगुल से मुक्त करा दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
बता दें कि मामला नोएडा जिले के हाई प्रोफाइल सोसाइटी सेक्टर 120 की है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कि उसकी बेटी को शेफाली कौल ने पीटा था, जिसके घर में वह काम करती थी, चरण 3 थाने में मामला दर्ज किया गया। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।