मिर्जापुर: 3 लापता किशोरों के मिले शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2020 08:40 PM

mirzapur dead bodies of three missing teenagers family feared murder

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में कामापुर लोहरिया गांव के पास बंधी से बुधवार को तीन लापता किशोरों के शव बरामद किये गये है। शव देख परिजनों के का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में कामापुर लोहरिया गांव के पास बंधी से बुधवार को तीन लापता किशोरों के शव बरामद किये गये है। शव देख परिजनों के का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं शव पर चोट के निशान भी लगे है। लोगों का इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार लालगंज इलाके के घसडा गांव निवासी मुन्ना तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र हरिओम,राजेश तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र सुधांशु और राकेश तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र शिवम मंगलवार सुबह लगभग दस बजे घर से बेर तोडऩे के लिए जंगल की ओर गये थे। तीनों रात तक नहीं लौटे। बुधवार सुबह उनके गायब होने की गुमसुदगी लालगंज थाने में दर्ज करायी गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कारर्वाई करते हुए लापता खोजबीन शुरू की गई। बुधवार तीसरे पहर लगभग चार बजे तीनों के शव कामापुर गांव में स्थित बंधी से बरामद किये गये। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। शव पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!