Edited By Imran,Updated: 03 Aug, 2024 01:59 PM
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ऐसी घटना हुई है जो यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है। दरअसल, जलालपुर थाना क्षेत्र के भाजपा के एक नेता की 13 वर्षीय बेटी को अगवा कर स्कॉर्पियो सवार चार बदमाशों ने शुक्रवार को दानगंज क्षेत्र के तराव के समीप...
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ऐसी घटना हुई है जो यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है। दरअसल, जलालपुर थाना क्षेत्र के भाजपा के एक नेता की 13 वर्षीय बेटी को अगवा कर स्कॉर्पियो सवार चार बदमाशों ने शुक्रवार को दानगंज क्षेत्र के तराव के समीप सड़क के किनारे फेंक दिया। बेहोश पड़ी बालिका के दोनों हाथों से खून बह रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे। ग्रामीण बालिका को उठा कर एक घर में ले गए और चोलापुर थाने की पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी अनुसार, होश में आने पर बालिका ने अपने पिता के बारे में बताया तो पुलिस ने उन्हें बुलाया। पिता आए तो पुलिस ने उन्हें बालिका के साथ जलालपुर थाने भेज दिया। जलालपुर थाने की पुलिस ने देर रात बालिका के पिता की तहरीर पर धारदार हथियार से हमला करके अगवा करने और धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब बदमाशों की तलाश की जा रही है।
जानिए क्या था पूरा मामला?
बालिका ने पुलिस ने बताया कि वह कक्षा 6 में पढ़ाई करती है। सुबह सात बजे घर से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने उसे खींच कर जबरन बैठा लिया। इनमें से तीन ने नकाब पहन रखा था। बदमाशों ने ब्लेड से बालिका के हाथ में कई जगह वार किया। कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। ब्लेड के वार से ही उसके दोनों हाथों से खून बह रहा है। विरोध करने और छीनाझपटी में उसके कपड़े भी फट गए। वह कब बेहोश हो गई, उसे पता ही नहीं लगा। ग्रामीणों की सूचना पर दानगंज चौकी प्रभारी चित्रसेन सिंह आए और मेडिकल टीम बुलाकर उन्होंने बालिका का उपचार कराया।
पिता ने बेटी की लापता होने की खबर दी
उधर, जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो उसके पिता ने बेटी के लापता होने के शिकायत जलालपुर थाने में की। बेटी के बरामद होने के बाद पिता को देखते ही बालिका फफक कर रोने लगी। इसके बाद वह अपने पिता और पुलिस के साथ जलालपुर थाने चली गई। उधर, इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि जौनपुर की पुलिस के साथ बालिका के पिता आए थे। वह बालिका को अपने साथ ले गए हैं।
3 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज हुआ
फिलहाल इस मामले में SP सिटी बृजेश कुमार ने कहा है कि बालिका के मेडिकल मुआयना में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है। बालिका के अपहरण, उसे धारदार हथियार से चोट पहुंचाने, धमकाने सहित अन्य आरोपों में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।