काशी-तमिल संगमम में दो संस्कृतियों का हो रहा मिलन: अनुराग ठाकुर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Dec, 2022 09:23 PM

meeting of two cultures is happening in kashi tamil sangamam anurag thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि काशी तमिल महोत्सव में साहित्य, संस्कृति, खेल एवं अन्य विधाओं के माध्यम से दो संस्कृतियों का मिलन हो रहा है।

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि काशी तमिल महोत्सव में साहित्य, संस्कृति, खेल एवं अन्य विधाओं के माध्यम से दो संस्कृतियों का मिलन हो रहा है।
PunjabKesari
ठाकुर ने सोमवार को वाराणसी में काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के अंतर्गत उत्‍तर प्रदेश एवं तमिलनाडु के बीच मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत के मौके पर कहा कि इस भव्य आयोजन में साहित्य और संस्कृति के कार्यक्रम हुए ही उसके साथ खेलकूद के माध्यम से उत्तर और दक्षिण को तथा काशी और तमिलनाडु को जोड़ने का काम हो रहा है, जो हमारी हजारों वर्ष पुरानी परंपरा को दर्शाता है। इस आयोजन के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह भव्य कार्यक्रम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को पूरा कर रहा है।
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो उत्साह खिलाड़ियों में दिख रहा है, वही उत्साह तमिलनाडु से आए हर व्यक्ति में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से आने वाले लोगों को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का अवसर तो मिल ही रहा है, साथ ही यहां की संस्कृति और कला को जानने का मौका मिल रहा है, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। इससे पहले ठाकुर ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से परिचय किया और स्वयं टेबल टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!