भारत की वैदिक परंपरा और सतत साधना का प्रतीक है डीएवी और हंसराज कॉलेज: संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Jul, 2025 08:28 PM

dav and hansraj college are symbols of vedic tradition and

शुक्रवार को हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में कॉलेज के 78वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत की...

दिल्ली: शुक्रवार को हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में कॉलेज के 78वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत की वैदिक परंपरा की सतत साधना और गरिमा के प्रतीक हंसराज कॉलेज और डीएवी का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है।

PunjabKesari

सरकारों के साथ मिलकर देश आगे बढ़ाने में हंसराज कॉलेज उनमें अग्रणी रहा
उन्होंने कहा कि इस देश को आजादी के बाद से आगे बढ़ाने में सरकारों के साथ ही संस्थाओं एवं संस्थानों की भी बड़ी भूमिका रही है और हंसराज कॉलेज उनमें अग्रणी रहा है। हंसराज कॉलेज की उपलब्धियाँ और 78 वर्षों की यात्रा गर्व करने योग्य हैं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि भारत के वास्तविक इतिहास के गौरवपूर्ण पृष्ठों से लोगों को अनभिज्ञ रखा गया और साजिश के तहत हमें हमारी जड़ों से, हमारे ज्ञान विज्ञान, हमारी उन्नत संस्कृति और हमारी सांस्कृतिक चेतना से हमें जोड़ने का गंभीर प्रयास नहीं हुआ. अकादमिक क्षेत्र के लोगों का इस दिशा में बड़ा दायित्व है और उन्हें भारत के उद्भव के लिए कार्य करना चाहिए।

PunjabKesari

 शिक्षा संस्थाओं में देश प्रेम की कमी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि शिक्षा संस्थाओं में देश प्रेम की कमी है और इन संस्थाओं में इसकी प्रतिष्ठा अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सावरकर, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल आदि महापुरुषों को स्मरण करते हुआ कहा कि इनके प्रति इस राष्ट्र के एक-एक नागरिक को कृतज्ञ होना चाहिए और यह प्रकट भी होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हंसराज कॉलेज जैसी पुण्य स्थली से ही इस दिशा में गंभीर पहल होनी चाहिए।

PunjabKesari

संस्कृति और शिक्षा एक दूसरे से जुड़ा हुआ
विशिष्ट अतिथि लेखक, क्रिकेट कमेंटेटर एवं हंसराज कॉलेज के पूर्व छात्र नीलेश कुलकर्णी ने कहा कि हंसराज कॉलेज आरंभ से ही अपनी विशिष्टताओं के लिए जाना जाता रहा है. उन्होंने लोगों के बीच संवाद की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि संवाद और स्वाध्याय आज की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्होंने पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के उपाध्यक्ष एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एस. के. सोपोरी ने कहा कि संस्कृति और शिक्षा एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और हंसराज कॉलेज अपने संस्कृति बोध के लिए जाना जाता है।

PunjabKesari
भारत की वैदिक परंपरा में गहरी आस्था
इससे पहले कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने हंसराज कॉलेज की गरिमामयी परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की वैदिक परंपरा में गहरी आस्था रखने वाला हंसराज कॉलेज भारतीय ज्ञान परंपरा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और विकसित भारत संकल्प से जुड़कर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर कुछ वरिष्ठ प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थी को सम्मानित भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शैलू सिंह ने किया। मंच संचालन सुश्री माधवी मोनी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रभांशु ओझा ने किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!