मेरठ में दंपत्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासाः इकलौते बेटे ने ही की थी माता-पिता की हत्या, वजह कर देगी हैरान

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 May, 2023 09:19 PM

meerut only son had killed his parents

सोमवार देर रात पति और पत्नी की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दंपति के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठ: सोमवार देर रात पति और पत्नी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है जिसे सुनकर लोगो ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। डबल मर्डर मामले का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दंपति के इकलौते बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार मेरठ के शास्त्री नगर, सेक्टर-6 में रहने वाले प्रमोद गाजियाबाद के साहिबाबाद में सरिया बनाने वाली कंपनी में मैनेजर थे, जबकि उनकी पत्नी ममता एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। दंपति का बेटा आर्यन और बेटी कनिष्का गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करते हैं। प्रमोद के माता-पिता मेरठ में उनके साथ ही मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं। सोमवार देर रात प्रमोद और ममता की चाकू से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जब साक्ष्य जुटाए तो एक-एक कड़ी जुड़ने लगी। पुलिस ने आर्यन से जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया।

PunjabKesari

हत्या करते वक्त मां जाग गई

आर्यन ने पुलिस को बताया कि उसका पिता शराब पीकर उसकी मां को पीटता था। घर में क्लेश रहता था। इस पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई। हत्या करते वक्त मां जाग गई थी और उन्हें देख लिया था। ऐसे में मजबूरन मां को भी मारना पड़ा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!