Meerut News: BJP की नेता का ‘अश्लील' वीडियो वायरल, भाजपा पार्षद और एक कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jun, 2023 04:47 PM

meerut news  obscene  video of bjp

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक नेता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने पार्टी के एक पार्षद और एक कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी...

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक नेता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने पार्टी के एक पार्षद और एक कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Mission 2024: अखिलेश के नारा ‘80 हराओ बीजेपी हटाओ’ पर केशव मौर्य का पलटवार, कहा- ‘…विरासत में किस्मत नहीं मिल सकती’

बता दें कि, जिले के भावनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) आनन्द कुमार गौतम ने 32-वर्षीया भाजपा नेता की तहरीर के हवाले से बताया कि, पार्टी कार्यकर्ता सोमदत्त विहार निवासी रवीन्द्र नागर ने शिकायतकर्ता का फर्जी अश्लील वीडियो बनाया और उन्हें बदनाम करने की नीयत से वीडियो को वार्ड संख्या-18 से हमनाम भाजपा पार्षद रवीन्द्र (निवासी-सराय काजी) को भेज दिया। गौतम के अनुसार, भाजपा पार्षद ने एक फर्जी आईडी बनाकर महिला नेता का कथित अश्लील वीडियो सोशल साइट पर पोस्‍ट कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। पीड़िता ने संबंधित वीडियो की जानकारी मिलने के बाद भावनपुर थाने में छह जून को ही तहरीर दी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः संजीव जीवा हत्याकांड की जांच नहीं करेगी CBI: हाईकोर्ट ने कहा- आशा है SIT बेहतर जांच कर रिपोर्ट देगी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस मामले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि पीड़िता पार्टी की महिला मोर्चा में पदाधिकारी भी हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक कृत्य है। किसी महिला को इस तरह से बदनाम करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे। सिंघल ने कहा कि कार्रवाई के लिए उन्होंने मेरठ पुलिस अधीक्षक से बात की है और पार्टी भी इसे लेकर कार्रवाई करेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!