Meerut: हनी ट्रैप में फंसा अंतरराष्ट्रीय एथलीट...बदनाम करने का डर दिखाकर ठगे हजारों रुपए, थाने में लगाई न्याय की गुहार

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Apr, 2023 02:15 PM

meerut international athlete trapped

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट (international athlete) को गांव की एक महिला ने हनीट्रैप में फंसा दिया है। महिला पीड़ित को बदनाम करने का डर दिखाकर उससे भारी-भरकम रकम...

मेरठ (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट (international athlete) को गांव की एक महिला ने हनीट्रैप में फंसा दिया है। महिला पीड़ित को बदनाम करने का डर दिखाकर उससे भारी-भरकम रकम हड़प चुकी है। देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी और पदक दिलाकर देश का नाम रोशन करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट आज पुलिस के दरबार में न्याय की गुहार लगा रहा है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Corona in UP: कोरोना केसों में लगातार इजाफा...बीते 24 घंटों में मिले 758 नए मरीज, अब तक 3 लोगों की मौत

बता दें कि, खरखौदा थाना क्षेत्र के कैली गांव के रहने वाले विनय शर्मा अंतरराष्ट्रीय एथलीट हैं। विनय शर्मा वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक सहित कई मेडल जीत चुके हैं और उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। इस अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने नांगल पुर गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला द्वारा खुद को  फंसाने का आरोप लगाया है। विनय का आरोप है कि महिला ने उसे एक फोन कॉल के जरिए बातचीत शुरू की और फिर महिला ने उसको हनीट्रैप के मामले में फंसा दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, महिला उसको बदनाम करने का डर दिखाते हुए उससे हजारों रुपये ले चुकी है और अब जब विनय ने और पैसे देने को मना कर दिया तो महिला ने फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दे दी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav:डिप्टी CM बृजेश पाठक से मिलीं अपर्णा यादव, लखनऊ से लड़ेंगी मेयर का चुनाव!

महिला ने पहले भी कई लोगों को फंसायाः विनय शर्मा
अंतरराष्ट्रीय एथलीट विनय शर्मा का कहना है कि, महिला पहले भी कई व्यक्तियों को ऐसे मामले में फंसा चुकी है। अपनी शिकायत लेकर विनय शर्मा एसएसपी के दरबार में पेश हुए, जहां उन्होंने महिला के खिलाफ शिकायत की है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अधिकारियों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!