Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Apr, 2023 02:15 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट (international athlete) को गांव की एक महिला ने हनीट्रैप में फंसा दिया है। महिला पीड़ित को बदनाम करने का डर दिखाकर उससे भारी-भरकम रकम...
मेरठ (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट (international athlete) को गांव की एक महिला ने हनीट्रैप में फंसा दिया है। महिला पीड़ित को बदनाम करने का डर दिखाकर उससे भारी-भरकम रकम हड़प चुकी है। देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी और पदक दिलाकर देश का नाम रोशन करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट आज पुलिस के दरबार में न्याय की गुहार लगा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Corona in UP: कोरोना केसों में लगातार इजाफा...बीते 24 घंटों में मिले 758 नए मरीज, अब तक 3 लोगों की मौत
बता दें कि, खरखौदा थाना क्षेत्र के कैली गांव के रहने वाले विनय शर्मा अंतरराष्ट्रीय एथलीट हैं। विनय शर्मा वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक सहित कई मेडल जीत चुके हैं और उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। इस अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने नांगल पुर गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला द्वारा खुद को फंसाने का आरोप लगाया है। विनय का आरोप है कि महिला ने उसे एक फोन कॉल के जरिए बातचीत शुरू की और फिर महिला ने उसको हनीट्रैप के मामले में फंसा दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, महिला उसको बदनाम करने का डर दिखाते हुए उससे हजारों रुपये ले चुकी है और अब जब विनय ने और पैसे देने को मना कर दिया तो महिला ने फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दे दी।

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav:डिप्टी CM बृजेश पाठक से मिलीं अपर्णा यादव, लखनऊ से लड़ेंगी मेयर का चुनाव!
महिला ने पहले भी कई लोगों को फंसायाः विनय शर्मा
अंतरराष्ट्रीय एथलीट विनय शर्मा का कहना है कि, महिला पहले भी कई व्यक्तियों को ऐसे मामले में फंसा चुकी है। अपनी शिकायत लेकर विनय शर्मा एसएसपी के दरबार में पेश हुए, जहां उन्होंने महिला के खिलाफ शिकायत की है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अधिकारियों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।