Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Apr, 2023 11:01 AM

उत्तर प्रदेश में बढ़ता हुआ कोरोना वायरस अब जानलेवा होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, लगातार कोरोना से संक्रमित...
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में बढ़ता हुआ कोरोना वायरस अब जानलेवा होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे है। बीते 24 घंटों में 758 कोरोना के नए मरीज मिले है। जिस के बाद अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2579 हो गई है।

बता दें कि, राजधानी लखनऊ में कोरोना के 202, गौतमबुद्ध नगर में 130, गाज़ियाबाद में 72, मेरठ में 58, वाराणसी में 11, और फरुखाबाद में 5 मरीज नए मरीज मिले है। उधर, गोरखपुर में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण की जांच में शुक्रवार को 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सात पुरुष व दो महिलाएं हैं। पांच शहर व चार ग्रामीण क्षेत्र के हैं। तारामंडल और सिविल लाइंस क्षेत्र में दो-दो, पिपराइच में तीन, बिछिया व भटहट में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। वहीं, जिले में 24 घंटे में 11 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में आज होगा फैसला, गैंगस्टर केस में हो सकती है सजा

गौतमबुद्ध में बढ़ रहा कोरोना
गौतमबुद्ध नगर जिले में भी शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं। जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए। कुमार ने बताया कि जनपद में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और इस वर्ष कोरोना वायरस से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कुमार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।