मध्यप्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी मायावती, अशोक नगर और निवाड़ी जिले में करेंगी चुनावी सभा को संबोधित

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Nov, 2023 12:13 PM

mayawati will go on a two day tour

UP News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज मध्य प्रदेश में अपने दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी। जहां से मायावती पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आज से चुनावी सभा का आगाज करेंगी। मध्य प्रदेश में बसपा सुप्रीमो...

UP News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज मध्य प्रदेश में अपने दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी। जहां से मायावती पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आज से चुनावी सभा का आगाज करेंगी। मध्य प्रदेश में बसपा सुप्रीमो अशोकनगर जिले और निवाड़ी जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी और जनता को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी।

PunjabKesari
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है और मतदान की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। इस चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी दल इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहते है। इसी के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती आज मध्यप्रदेश जाएंगी और जहां पर दो दिनों के लिए रुकेगी। मध्य प्रदेश में मायावती अपनी पार्टी एवं गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगी।

यह भी पढ़ें...
World Cup में जीत पर बोलीं सीमा हैदर- सचिन जिंदगी है लेकिन Virat Kohli मेरी पसंद, उसे दिन-रात देखती रहती हूं....
लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से दंपती समेत 3 की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग

PunjabKesari

आज दो जनसभा करेंगी मायावती
मायावती की पहली जनसभा अशोक नगर जिले में मुंगावली के जेल बिल्डिंग के पीछे स्थित रेशम केंद्र मैदान में होगी। दूसरी चुनावी जनसभा निवाड़ी जिले में निवाड़ी क्षेत्र स्थित स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर 12ः00 बजे होगी।

यह भी पढ़ेंः UP Politics: पूर्व सपा सांसद रवि वर्मा आज कांग्रेस में होंगे शामिल, अजय राज के सामने ग्रहण करेंगे सदस्यता

समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और लखीमपुर खीरी से 3 बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा आज प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण। उनके साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस में शामिल होंगे। हाल ही में रवि वर्मा ने सपा से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल पर चर्चा हो रही थी। जिस पर आज मुहर लग जाएंगी।

   

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!