Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Nov, 2023 10:20 AM

UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और लखीमपुर खीरी से 3 बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा आज प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण। उनके साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस में शामिल होंगे......
UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और लखीमपुर खीरी से 3 बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा आज प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण। उनके साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस में शामिल होंगे। हाल ही में रवि वर्मा ने सपा से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल पर चर्चा हो रही थी। जिस पर आज मुहर लग जाएगी।

बता दें कि पूर्व सांसद रवि वर्मा और लखीमपुर खीरी से सपा की पूर्व प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा के साथ 5 ब्लॉक प्रमुख, 9 जिला पंचायत सदस्य, 3 पूर्व विधायक व विधानसभा प्रत्याशी, 44 ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान और 6 छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई नगर अध्यक्ष, पार्षद व बीडीसी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
ये भी पढ़ें....
- लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से दंपती समेत 3 की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग
- Sonbhadra News: पति से हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, दोनों की गई जान
दरअसल, रवि प्रकाश वर्मा ने सपा से इस्तीफा देने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि लखीमपुर खीरी में पार्टी के भीतर प्रतिकूल माहौल की वजह से वह स्वयं को पार्टी के लिए काम करने में असमर्थ पाते हैं, इसलिए वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की आवाज उठाने वाले नेताओं में से एक रवि वर्मा सपा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। 1998, 1999 और 2004 लोकसभा चुनावों में लखीमपुर खीरी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले वर्मा को बाद में राज्यसभा सदस्य के रूप में भी निर्वाचित किया गया था। वर्मा 6 नवंबर यानी आज कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख अजय राय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे।