Edited By Imran,Updated: 09 Oct, 2025 11:25 AM

बसपा के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम की पुण्य तिथि पर बहनजी मायावती आज लखनऊ में विशाल रैली कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो ने जनता को संबोधन करने के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इस दौरान वह भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होने कहा कि...
लखनऊ: बसपा के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम की पुण्य तिथि पर बहनजी मायावती आज लखनऊ में विशाल रैली कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो ने जनता को संबोधन करने के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इस दौरान वह भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस हाथों में संविधान लेकर नाटक करती है तो वहीं सपा PDA का झूठा खेल खेल रही है। वहीं, भाजपा को लताड़ने कोई कसर नहीं छोड़ा।
रैली में संबोधन करने के दौरान मायावती ने कहा कि हमने यूपी में चौथी बार अपने बल बूते पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। लेकिन बीजेपी, कांग्रेस समेत दूसरी जातिवादी पार्टियों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। केंद्र की बीजेपी सरकार ने मेरे और मेरे परिवार के ऊपर झूठे मामलों में सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच कराकर हमारी छवि धूमिल कराई। कांग्रेस ने भी इंसाफ न करके हमें उलझा दिया। हालांकि कोर्ट से हमें न्याय मिला।
मायावती ने कहा कि साल 2007 में यूपी विधानसभा चुनाव में हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। हमने बाबा साहेब और कांशीराम जी के सपनों को साकार किया है। हमने गरीबो, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितों के कल्याण के लिए काम किया है। लेकिन अब इनके नाम बदलकर दूसरे राज्यों की सरकारें भुना रही हैं। हमारी सरकार ने उपेक्षित वर्ग का पूरा ध्यान रखा है, आरक्षण का पूरा लाभ दिया है।
हमने सर्व समाज का कल्याण किया
अपने कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान मायावती ने कहा कि हमने सर्व समाज में भी गरीबों, वकीलों, व्यापारियों, छात्रों , युवाओं, महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिया है। हमने कानून और व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण पर काम किया। प्रदेश की शांति व्यवस्था कायम करने पर काम किया। हमने हर स्तर पर अन्याय और भय मुक्त वातावरण कायम किया है।