मीटिंग पर मीटिंग के बाद एक्टिव मोड में मायावती, 6 दिसंबर को नोएडा में करेंगी बड़ी रैली

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Nov, 2025 07:11 PM

mayawati in active mode after meeting after meeting

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश में अपने खोए हुए जनाधार को बढ़ने की तैयारी में जुट गई है। जिससे आने वाले विधान सभा चुनाव 2027 में एक बार सत्ता में वापसी कर सकें। इसे लेकर मायावती ने प्रदेश में अपनी राजनीतिक सक्रियता...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश में अपने खोए हुए जनाधार को बढ़ने की तैयारी में जुट गई है। जिससे आने वाले विधान सभा चुनाव 2027 में एक बार सत्ता में वापसी कर सकें। इसे लेकर मायावती ने प्रदेश में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने में जुट गई है। राजधानी में हुई विशाल रैली ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी है, जिसके बाद अब BSP अपनी ताकत नोएडा में दिखाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में 6 दिसंबर को नोएडा में बड़ी रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती खुद शामिल होंगी।

दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और व्यापारी वर्ग को जोड़ने में जुटी मायावती 
बीएसपी नोएडा रैली को अपनी राजनीतिक रणनीति का अहम हिस्सा मान रही है। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ रैली में मिली उम्मीद से ज्यादा भीड़ ने शीर्ष नेतृत्व को बेहद उत्साहित किया है। अब मायावती नोएडा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और NCR के वोटरों को संदेश देने की योजना बना रही हैं। रैली में बड़ी संख्या में दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और व्यापारी वर्ग के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।

BSP की ताकत और संगठन क्षमता का प्रदर्शन
रैली की तैयारियों को लेकर जिलों में लगातार बैठकें चल रही हैं। गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, मेरठ और आगरा के जिलाध्यक्षों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी का लक्ष्य है कि नोएडा की यह रैली आगामी चुनावों से पहले BSP की ताकत और संगठन क्षमता का प्रदर्शन बने।

लंबे समय बाद बड़े स्तर पर NCR रैली कर रही हैं मायावती 
6 दिसंबर को रैली का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दिन बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि है। मायावती इस रैली को अम्बेडकरवादी आंदोलन का संदेश देने और BSP की मूल वैचारिक लाइन को मजबूत करने का अवसर मान रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो नोएडा की यह रैली पश्चिमी यूपी की राजनीति में नया समीकरण बना सकती है। BSP लंबे समय बाद बड़े स्तर पर NCR में शक्ति प्रदर्शन कर रही है, जिसे विपक्ष भी बारीकी से देख रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!