Edited By Imran,Updated: 26 Apr, 2025 04:47 PM

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच में युद्ध का माहौल बना हुआ है। भारत से सभी पाकिस्तानियों को जाने के लिए शख्ती से आदेश दे दिया गया है। इसी बीच एक शख्स बारात लेकर पाकिस्तान के लिए निकल पड़ा। पूरी बारात जब अटारी बॉर्डर पर पहुंची तो सारी...
यूपी डेस्क: पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच में युद्ध का माहौल बना हुआ है। भारत से सभी पाकिस्तानियों को जाने के लिए शख्ती से आदेश दे दिया गया है। इसी बीच एक शख्स बारात लेकर पाकिस्तान के लिए निकल पड़ा। पूरी बारात जब अटारी बॉर्डर पर पहुंची तो सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। सभी बारातियों को अटारी से वापस भेज दिया गया।
आपको बता दें कि से राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर का दूल्हा रहने वाला है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोढ़ा राजपूतों की अच्छी खासी आबादी है. उनमें से कई समुदाय के भीतर ही शादी करना पसंद करते हैं। बाड़मेर जिले के इंद्रोई गांव के निवासी शैतान सिंह (25) की शादी 30 अप्रैल को पाकिस्तान के अमरकोट शहर में होने वाली थी। परिवार ने शादी की सारी तैयारी कर ली थी और अटारी-वाघा सीमा पर भी पहुंच गए लेकिन वहां उनकी सारी योजनाएं धरी रह गईं।
पाक जाने के लिए नहीं मिला अनुमति
सारी बारात अटारी पहुंच गई थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिगड़े माहौल को लेकर अधिकरियों ने उस पार जाने से मना कर दिया। शैतान सिंह की सगाई पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अमरकोट जिले की 21 वर्षीय केसर कंवर से चार साल पहले हुई थी। कई साल के प्रयास के बाद इस साल 18 फरवरी को उन्हें, उनके पिता और भाई को वीजा दिया गया।
23 अप्रैल को अटारी सीमा के लिए रवाना
मिली जानकारी के अनुसार, उनका परिवार 23 अप्रैल को अटारी सीमा के लिए रवाना हुआ और एक दिन बाद पहुंचा, लेकिन 24 अप्रैल तक तनाव बढ़ने के कारण सीमा बंद हो गई। सिंह ने कहा, ‘‘हमने इस दिन का लंबे समय तक इंतजार किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने जो कुछ भी किया वह बहुत गलत है. मेरी शादी होनी थी लेकिन अब नहीं जाने दे रहे हैं। अब तो शादी में रुकावट हो गई, क्या करें? यह सीमा का मामला है।’’