Edited By Imran,Updated: 17 Apr, 2025 06:44 PM

पाकिस्तान के करांची जेल में यूपी का एक युवक बंद था। घर वाले राह देख रहे थे कि सजा पूरा होने या सरकार की मदद से वह कभी न कभी घर वापस आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवक घर तो नहीं आया लेकिन उसकी मौत खबर जरूर आ गई। परिवार की हालत देखकर पूरे गांव की आंखे नम...
Indian Fishermen: पाकिस्तान के करांची जेल में यूपी का एक युवक बंद था। घर वाले राह देख रहे थे कि सजा पूरा होने या सरकार की मदद से वह कभी न कभी घर वापस आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवक घर तो नहीं आया लेकिन उसकी मौत खबर जरूर आ गई। परिवार की हालत देखकर पूरे गांव की आंखे नम हो गई।
दरअसल, यूपी के जौनपुर के युवक घुरहू बिंद ओखा बंदरगाह पर वे मछली पकड़ने का काम कर रहे थे। 8 फरवरी 2022 को उनकी नाव गलती से पाकिस्तान की जल सीमा में पहुंच गई, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने उन्हें पकड़ लिया और कराची जेल में बंद कर दिया। उनके साथ पांच और साथी भी पकड़े गए थे। बताया जा रहा है कि पाक जेल में लगातार मारपीट और अमानवीय व्यवहार के कारण घुरहू मानसिक रूप से टूट चुके थे। आखिरकार उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना की जानकारी सबसे पहले कराची जेल में बंद एक अन्य भारतीय कैदी धर्मेंद्र बिंद द्वारा भेजी गई चिट्ठी से हुई। दो पेज के इस पत्र में उन्होंने 'गणेशाय नमः' लिखकर शुरुआत की और फिर ठेठ भाषा में अपने साथी की मौत और जेल की पीड़ा का जिक्र किया।