Edited By Ramkesh,Updated: 08 Nov, 2025 04:43 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुख्य मार्केट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब 100 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक उठी लपटों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई,...
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुख्य मार्केट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब 100 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक उठी लपटों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग किस वजह से लगी है। बताया जा रहा है कि आग पहले एक कपड़े की दुकान में लगी और कुछ ही मिनटों में पास की दुकानों तक फैल गई। मार्केट में अग्निशमन यंत्र (Fire Safety Equipment) न होने के कारण आग पर शुरुआती नियंत्रण नहीं किया जा सका, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत शुरू की। कई घंटों की कोशिश के बावजूद आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी थी।
फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर भीड़ को दूर किया है ताकि राहत और बचाव कार्य में बाधा न हो। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।