बड़ा बेरहम है इंसान! बंदरों ने मचाया उत्पात तो गुड़ में जहर देकर खिलाया, 40 की तड़प-तपड़कर मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 15 May, 2023 11:43 AM

man is very cruel monkeys created havoc by feeding poison

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 40 बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया। जहां गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में करीब 40 बंदरों के शव दिखाई पड़े। इतनी संख्या में बंदरों की मौत से स्थानीय लो...

हापुड: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 40 बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया। जहां गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में करीब 40 बंदरों के शव दिखाई पड़े। इतनी संख्या में बंदरों की मौत से स्थानीय लोगों के अलावा वन विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए। आशंका जताई जा रही है कि बंदरों को गुड़ में जहर देकर मारा गया है। वहीं बंदरों की मौत की खबर सुनते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर जांच कर रहा है।
PunjabKesari
ये मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी का है। यहां सोमवार को कम से कम 40 बंदरों की मौत हो गई और कई बेहोश मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बंदरों की हत्या की गई है। जिस तरह से झुंड में बंदरों की मौत हुई है उसके पास जाने से वन विभाग के अधिकारी भी कतरा रहे हैं। मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, वन विभाग के अधिकारियों ने बंदरों के शवों को कब्जे में ले लिया और जांच के लिए आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) बरेली भेजा जा रहा है।
PunjabKesari
वन विभाग के अधिकारी संजय मॉल ने बताया कि वन विभाग की टीम को बंदरों के शव के पास से गुड और तरबूज भी मिले हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि गुड और तरबूज में बंदरों को कुछ मिलाकर दिया गया है, जिससे बंदरों की मौत हुई है। फिलहाल इस मामले जांच की जा रही है, जांच के बाद इस मामले के बारे में और ज्यादा मालूम हो पाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!