Edited By Ramkesh,Updated: 02 Feb, 2022 01:23 PM

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक युवक को रिवाल्वर के साथ फिल्मी डायलॉग पर वीडियो बनाना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज है। युवक के...
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक युवक को रिवाल्वर के साथ फिल्मी डायलॉग पर वीडियो बनाना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज है। युवक के पास से अवैध रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया है आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार चंदौली पुलिस को ट्विटर पर शिकायत की गई थी कि एक युवक अवैध असलहे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। आपराधिक प्रवृत्ति के मामले को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर शिव सकलिया अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर वीडियो बनाने वाले युवक अभी मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया पकड़ा गया युवक धानापुर थाना क्षेत्र के महेशी गांव का निवासी अभिमन्यु सिंह है जिसकी उम्र 19 साल है जो लोगों को गन दिखा कर डराने का भी काम करता रहता था । इस संबंध में शिव शक्ति अनिरुद्ध सिंह ने बताया फिल्मी डायलॉग पर रिवाल्वर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और शस्त्र भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया ।