Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Dec, 2023 07:40 PM

जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खड्डा में हैवेल्स कंपनी के नाम से फर्जी तार बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। हैवेल्स इलेक्ट्रिक के मेन ब्रांच राजस्थान अलवर की टीम के द्वारा नगर पंचायत खड्डा के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर यह...
कुशीनगरः जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खड्डा में हैवेल्स कंपनी के नाम से फर्जी तार बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। हैवेल्स इलेक्ट्रिक के मेन ब्रांच राजस्थान अलवर की टीम के द्वारा नगर पंचायत खड्डा के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर यह छापेमारी की गई। छापेमारी न्यू जायसवाल इलेक्ट्रिक, मनोज इलेक्ट्रिक, रूद्र इलेक्ट्रिक एवं दिव्या इलेक्ट्रिक पर की गई।

जांच में पाए गए हैवेल्स कंपनी के डुप्लीकेट वायर
इस दौरान जांच में सभी जगह पर हैवेल्स कंपनी के डुप्लीकेट वायर पाए गए। डुप्लीकेट वायर को टीम द्वारा सील करते हुए दुकानदारों के विरुद्ध कंपनी के द्वारा मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। वहीं इस कार्रवाई के बाद से डुप्लीकेट वायर बेचने वाले दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है l न्यू जायसवाल इलेक्ट्रिक पर जैसे ही टीम छापेमारी करने के लिए टीम गोदाम में पहुंची तो उस दौरान पुलिस टीम के साथ झड़प भी की गई। उक्त गोदाम पर जैसे ही फर्जी वायर के सैंपल मिले तो मौजूद दुकानदार के घर के तीन से चार लोग पुलिसकर्मी व कंपनी के कर्मचारियों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया।

हाथापाही करने वालों पर की गई करवाई की मांग
वहीं कंपनी के द्वारा न्यूज़ जायसवाल इलेक्ट्रिक के मालिक दशरथ जायसवाल व अन्य लोगों पर हाथापाही करने व झड़प करने को लेकर करवाई की मांग भी पुलिस से की है।