घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा: ट्रकों एवं एक बस के बीच टक्कर, दो की मौत, 12 जख्मी

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Nov, 2024 04:59 PM

major accident amid dense fog collision between a truck and a bus

जिले के गजरौला क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच खाग सराय गांव टोल प्लाजा के पास दो ट्रकों एवं एक बस के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक चतुर्वेदी ने...

पीलीभीत: जिले के गजरौला क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच खाग सराय गांव टोल प्लाजा के पास दो ट्रकों एवं एक बस के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक चतुर्वेदी ने यहां बताया कि सुबह करीब सात बजे घने कोहरे के बीच दो तेज रफ्तार ट्रक गजरौला थाना क्षेत्र में खाग सराय गांव टोल प्लाजा के पास आपस में टकरा गये तथा इसी बीच लुधियाना से गोरखपुर जा रही मजदूरों से भरी एक बस भी इन ट्रकों से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई और बस चालक सहित 12 अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है तथा घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है। उनके अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं ट्रक के केबिन को काटकर चालकों के शव बाहर निकाले गये। उन्होंने बताया कि हादसे के चलते मार्ग के दोनों ओर दो-दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, कई घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया। 

ये भी पढ़ें:-  चार गलियों से आए हजारों लोग, शैतानों ने ढके थे चेहरे...नाबालिगों को आगे कर किया पथराव

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को अंजाम पत्थरबाजों ने नाबालिगों को आगे कर दिया। उपद्रवियों के चेहरे ढके हुए थे। चार गलियों से हजारों लोग आए और पथराव और आगजनी शुरू कर दी। पथराव के दौरान नाबालिग सबसे आगे रहे। भीड़ के साथ ही नाबालिगों ने भी जमकर ईंट-पत्थर चलाए। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी की। अब तक एक महिला समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल कल तक के लिए बंद किए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!