Mahakumbh: गुवाहाटी से दो टैंकर लेकर सीधे संगम तट पहुंचे महाराज जी, पवित्र गंगाजल लेकर नॉर्थ-ईस्ट हुए रवाना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Mar, 2025 06:11 PM

maharaj ji reached sangam coast directly with two tankers from guwahati

कहते हैं राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत काल पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट.... कुंभ मेले के समापन के बाद अब राम नाम की तरह गंगाजल की लूट मची है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों तक संगम का जल पहुंचा रही है लेकिन सरकार की इस...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): कहते हैं राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत काल पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट.... कुंभ मेले के समापन के बाद अब राम नाम की तरह गंगाजल की लूट मची है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों तक संगम का जल पहुंचा रही है लेकिन सरकार की इस पहल के बाद देश के कोने-कोने से अलग अलग राज्यों से लोग टैंकर लेकर कुंभ के संगम का जल का प्रसाद लेने प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
PunjabKesari
अब तक यूपी के ज्यादातर जिलों में संगम का जल उपलब्ध
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ के समापन के बाद प्रदेश के सभी जिलों में संगम के जल को प्रसादक रूप में पहुंचाने का निर्णय लिया है। योगी सरकार के इस संकल्प को पूरा करने में फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी जी जान से जुटे हैं। अग्निशमन विभाग के टैंकर अब तक यूपी के ज्यादातर जिलों में संगम का जल उपलब्ध करवा चुके हैं। इसी कड़ी में आज जब फायर सेफ्टी विभाग के लोग संगम तट पर फ़ायर टैंकर को भरने का काम कर रहे थे कि अचानक 2 बड़े प्राइवेट टैंकर लेकर एक महाराज जी संगम तट पर पहुंचते है। वो कहते है कि वो 40 हज़ार लीटर और 28 हज़ार लीटर के इन दो टैंकर को गुवाहाटी से लेकर सीधे यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि इन टैंकर के जरिये अब नार्थ ईस्ट के लोगों को संगम के जल का प्रसाद वितरित किया जायेगा।
PunjabKesari
महामंडलेश्वर स्वामी केशव देव महाराज जी ने भेजे टैंकर
राम दास महाराज बताते हैं कि नार्थ ईस्ट के एक मात्र महामंडलेश्वर स्वामी केशव देव महाराज जी ने ये टैंकर भेजे हैं। उनका खालसा कुंभ मेले में स्थापित था लेकिन उनके वापस जाने के बाद नार्थ ईस्ट में उनके तमाम, भक्त, साधु संत और आम लोगों ने उनसे गंगाजल का प्रसाद मांगा तो उन्होंने अपने शिष्यों को दो टैंकर के साथ प्रयागराज रवाना कर दिया। महाराज कहते हैं कि उनके गुरु स्वामी केशवदेव महाराज को ये प्रेरणा योगी सरकार की पहल से मिली। यूपी सरकार प्रदेश के सभी जिलों में फायर डिपार्टमेंट के टैंकर से जल उपलब्ध करवा रही है लिहाजा उन्होंने भी नार्थ ईस्ट के लिए दो टैंकर रवाना कर दिए।
PunjabKesari
गुवाहाटी से टैंकर लेकर गंगाजल लेने पहुंचे संत
राम दास महाराज के संगम पहुंचने से पहले प्रयागराज के संगम तट पर यूपी के जिलों के लिये फायर टैंकर में जल भरने का सिलसिला जारी था। सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) कुंभ प्रमोद शर्मा अपनी टीम के साथ यूपी के शामली ज़िले के लिए टैंकर भरवा रहे थे। उन्होंने बताया कि यूपी के 75 में लगभग 60 जिलों तक गंगाजल पहुंचाया जा चुका है। बाकी के जिलों में संगम का पवित्र जल पहुंचाया जा रहा है। कुंभ मेले के दौरान गंगा जल की शुद्धता को लेकर विपक्ष के नेताओं ने जिस तरह के सवाल खड़े किए और जिस तरह से गंगा के पवित्र जल को लेकर अनाप शनाप बयान दिए, उन्होंने भी शायद ये सोचा होगा उसी संगम जल लोग अपने साथ लेकर गए उसे मंदिरों में रखा, घर की शुद्धि की, तमाम तरह के अनुष्ठानों में उसका प्रयोग होगा। उसी गंगा जल की एक एक बूंद को लेकर आज देश भर में किस तरह की आस्था है और कितनी मांग है... ये तस्वीर उसकी एक बानगी भर है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!