mahakumb

Mahakumbh 2025 : सीएम योगी ने प्लास्टिक फ्री महाकुंभ का लिया संकल्प, संगम नगरी में नगर निगम की टीमें चला रहीं जागरुकता अभियान

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Dec, 2024 06:13 PM

mahakumbh will be free from single use plastic

यूपी के प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला विश्व के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है। आस्था और श्रद्धा से जुड़ा यह पर्व शांति के साथ संपन्न हो, इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। सीएम योगी इस आयोजन को खास बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अभियान...

लखनऊ : यूपी के प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला विश्व के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है। आस्था और श्रद्धा से जुड़ा यह पर्व शांति के साथ संपन्न हो, इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। यह आयोजन विश्व स्तर पर एक बार फिर अपनी छाप छोड़ जाए इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी तैयारियों की अगुआई कर रहे हैं। सीएम योगी इस आयोजन को खास बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अभियान चला रहे हैं। ग्रीन महाकुंभ का संदेश पूरे विश्व को जाए इसके लिए सीएम योगी की तरफ से निर्देश दिये गए हैं। 

सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रहेगा महाकुंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया है। इसी के चलते नगर निगम प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर पूरे शहर में प्लास्टिग मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम की टीमें इंफोर्समेंट व्हीकल के साथ पूरे शहर जागरूकता अभियान चला रही हैं। 

40-45 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में होंगे शामिल 
बता दें कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ का पावन अवसर है। । महाकुंभ की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। इस अवसर को लेकर सीएम योगी कोई भी चूक नहीं चाहते हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराएं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से प्रयागराज न जाएं। 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के प्रयागराज आने की संभावना है। इनमें से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या, विंध्यधाम, काशी और मथुरा का भी भ्रमण करेंगे। इस संभावना को देखते हुए संबंधित जिलों में आवश्यक तैयारियां समय से करनी चाहिए।

जरूरतमंदों तक पहुंचाएं कंबल
सूबे में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है। सभी जिलों को कंबल बांटने के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है। सभी जिलों का प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कंबल और रैन बसेरों का सदुपयोग हो। प्रदेश में कहीं भी कोई भूखा न सोए। सड़क किनारे न सोए। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अगर कहीं कोई सड़क किनारे सोता हुआ मिले तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाएं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!